DP Charges क्या होते है?- डिलीवरी शेयर बेचने पर कितने DP Charges लगते है?

हेलो दोस्तों तो स्वागत है आपका मेरे इस पोस्ट में। दोस्तों जब हम निवेश करते हैं तो हमें कई तरह के चार्जेज देने होते हैं कई बार कुछ के बारे में हमें ठीक से पता भी नहीं होता। तो हम इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे ही एक चार्ज को जानेंगे जिसे DP Charges कहा जाता है। हम जानेंगे की DP charges क्या होते हैं? यह हमें कब देना होता है? और DP Charges कितना होता है।

DP charges क्या होते हैं?

दोस्तों DP Charges का पूरा नाम होता है डिपॉजिटरी पार्टिसिपेट चार्जेस (Depository Participant charges)। DP Charges को समझने से पहले हमें थोड़ा डिपॉजिटरी (Depository) को समझना होगा। स्टॉक मार्केट में डिपॉज़िटरी का मतलब होता है वो जगह जहाँ पर हमारे शेयर डिपॉजिट (Deposit) / जमा होते हैं।

जब हम किसी भी ब्रोकर के प्लेटफॉर्म से शेयर्स डिलिवरी पर खरीदते है डिलिवरी यानि आज शेयर को खरीदकर उसके अगले 2 दिन या 2 महीने या फिर 2 साल बाद बेच देना। तो वो शेयर्स डिजिटली हमारे डीमैट अकाउंट में सेव होते हैं और डीमैट अकाउंट सिर्फ और सिर्फ एक डिपॉज़िटरी ओपन कर सकती है। और जब हम डिलिवरी पर लिए शेयर्स को भविष्य में आगे कभी बेचते है तो ये डिपॉज़िटरी हमसे एक छोटी फीस लेती है जिसे हम DP Charges कहते है। आईये आगे समझते है की ये डिपॉज़िटरी क्या होते है?

डिपॉज़िटरी (Depository) क्या होते है?

दोस्तों इंडिया में सिर्फ दो ही डिपॉजिटरीज है जो डीमैट अकाउंट प्रोवाइड करती है एक का नाम है CDSL यानि सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (Central Depository Services (India) Limited) और दूसरे का नाम है NSDL यानी नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड (National Securities Depository Limited)

हम चाहे किसी भी ब्रोकर के जरिए इन्वेस्टमेंट करे हमारा डीमैट अकाउंट इनमे से किसी एक में होगा। दोस्तों जब हम शेयर्स buy करते है तो हमारे शेयर्स इन्हीं दो डिपॉजिटरीज के डीमैट अकाउंट में जमा होते हैं।

उदाहरण के साथ समझें – फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) क्या है?

और जब हम अपने डीमैट अकाउंट में होल्ड किये शेयर्स को sell करते हैं तो हमारे शेयर्स यहीं से sell होते हैं यानी कि हमारे buy करने से लेकर sell करने के समय तक हमारे शेयर्स इन डिपॉजिटरीज के डीमैट अकाउंट में होते हैं और अगर मान लो हम जिस भी ब्रोकर के जरिए शेयर्स खरीदते हैं उस ब्रोकर का बिज़नेस बंद हो गया तो हम सीधे CDSL या NSDL से अपने डीमैट अकाउंट से अपने शेयर्स को एक्सेस कर सकते हैं।

इस तरह डिपॉजिटरीज हमारी इन्वेस्टमेंट को सुरक्षित रखने का काम करती है और इस महत्वपूर्ण सर्विस के लिए दोनों डिपॉज़िटरी हमसे एक छोटी फीस लेती  है इस फीस को ही हम DP Charges कहते हैं।

दोस्तों DP charges में डिपॉजिटरी के अलावा अगर ब्रोकर चाहे तो वो भी कुछ फीस ऐड करके ले सकता है क्योंकि ब्रोकर को भी अपने डिपॉजिटरी को कई तरह की फीस की पेमेंट करनी होती है और अगर ब्रोकर्स की ब्रोकरेज चार्जेज कम है तो फिर DP charges के जरिये अक्सर ऐसे ब्रोकर कुछ फीस लेते हैं इसका मतलब है दोस्तों DP charges के दो भाग होते हैं पहला चार्ज जो डिपॉज़िटरी चार्ज करती है और वो हमें हर ब्रोकर के पास देना ही होता है।

और दूसरा चार्ज ब्रोकर का चार्ज करता है जो एक ब्रोकर से लेकर दूसरे ब्रोकर तक अलग अलग होता है

DP Charges कितना लगता है?

दोस्तों आइए हम देखते है की आखिर हमें DP Charges में कितनी फीस देनी होती है। DP Charges हमेशा तभी लगता है जब हम अपनी होल्डिंग्स यानी डिलिवरी पर खरीदे गए डीमैट अकाउंट्स के शेयर्स को बेचते हैं और per कंपनी per Selling day का CDSL हम से ₹5.50 चार्ज करती है

 ✅ Whatsapp Group  👉 अभी जुड़े
 ✅ Telegram Group  👉 अभी जुड़े

 

और NSDL हमसे ₹4 .50 per कंपनी per Selling day का चार्ज लेती है यानि की हमारा डीमैट अकाउंट CDSL में है तो एक दिन में हमें एक कंपनी के शेयर्स बेचने पर ₹5.50 CDSL को देने होंगे।

यहाँ पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है की हमें कंपनी के 1 दिन में 1 शेयर बेचे या फिर 1000 शेयर्स, CDSL हमसे हर कंपनी के शेयर्स पर ₹5.50  चार्ज करेगी, डिपॉजिटरी के अलावा हर ब्रोकर्स के चार्ज अलग अलग हो सकते हैं

Zerodha में कितने DP Charges लगते है?

आईये हम कुछ ब्रोकर्स के टोटल DP Charges को देखते हैं अगर हम जीरोधा की बात करे तो Zerodha CDSL से लिंक है इस वजह से CDSL के ₹5.50 के अलावा Zerodha हमसे हम से ₹8 per कंपनी per selling day DP Charges लेती है।

यानि के अगर हम Zerodha पर अपनी एक कंपनी की शेयर होल्डिंग sell करते है तो हमारा टोटल DP Charge= ₹8 + ₹5.50 यानि ₹13.50 होगा। और इस पर हमें 18 % का GST भी देना होता है इस प्रकार टोटल DP चार्जेज Zerodha पर ₹15.93 per कंपनी per day हो जायेगा।

Upstox में कितने DP Charges लगते है?

ठीक इसी तरह अगर हम Upstox की बात करे तो डिपॉजिटरी CDSL के ₹5.50 के अलावा Upstox हमसे ₹13 per कंपनी per selling day चार्ज करती है। यानि के अगर हम Upstox पर अपनी एक कंपनी की होल्डिंग बेचते है तो हमारा टोटल DP Charges ₹13 + ₹5.50 यानि ₹18.50 होगा और इसके ऊपर हमें 18% का GST मिलाकर टोटल DP चार्जेज  Upstox पर ₹21.83 per कंपनी per day हो जायेगा।

दोस्तों यह ध्यान देनेवाली बात है की DP Charges हमें per कंपनी per selling day देने होते है। और इसका इससे कोई मतलब नहीं है कि हम एक कंपनी के एक दिन में कितने शेयर्स बेचते है।

हम चाहे तो एक दिन में एक कंपनी के 1 शेयर बेचे या 10 शेयर्स या 100000 शेयर्स, हमें एक कंपनी के लिए एक दिन में एक ही बार DP Charges देने होंगे।

लेकिन अगर हम 5 अलग अलग कंपनियों के शेयर बेचते है तो हमें 5 बार DP Charges देने होंगे। फिर चाहे हमने पाँचो कंपनियों के 1-1 शेयर sell किये हो या 1000 शेयर्स।

 ✅ Whatsapp Group  👉 अभी जुड़े
 ✅ Telegram Group  👉 अभी जुड़े

निष्कर्ष

इस तरह दोस्तों DP Charges एक नार्मल चार्ज है जो हमें अपने डीमैट शेयर के सुरक्षित insurance के लिए देना होता है। और ये हर ब्रोकिंग कंपनी में अलग अलग हो सकता है। इस वजह से हमें अपने ब्रोकर्स से एक बार जरूर अच्छे से DP Charges पूछ लेना चाहिए। मै उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा और आपको समझ में आ गया होगा की DP Charges कैसे लगते है और क्यों लगते है।

FAQs

Q1: DP charges कब लगते है?

A1: DP charges जब हम डिलिवरी शेयर को बेचते है तो हर बार यह बेचने लगाए जाते है।

Q2: DP charges कितना चार्ज किया जाता है?

A2: DP chargesआमतौर पर ₹13.50 + 18% GST चार्ज किया जाता है।

Q3: क्या DP charges प्रॉफिट से काटा जाता है?

A3: प्रॉफिट की गणना करते समय DP charges को प्रॉफिट में से काटा जाता है।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम विनय है और मुझे शेयर बाजार में चार साल से अधिक का अनुभव है। मैं एक निवेशक, ट्रेडर और HowtoNivesh.com का Author & Founder हूँ । इस वेबसाइट के द्वारा आपको शेयर बाजार को समझने में मदद मिलेगी और आप अपने financial लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगे। इस वेबसाइट में दी गयी सारी जानकारी केवल शिक्षा के लिए है।

Leave a Comment