उदाहरण के साथ समझें – फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) क्या है?

हेलो दोस्तों जैसा की आपको पता होगा शेयर मार्केट में ऐसे बहुत से टूल्स है जिनको हम शेयर के चार्ट में लगा कर ट्रेडिंग करते है। ऐसे ही एक टूल का नाम है फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement)। जी हाँ दोस्तों आपने शायद पहले इसका नाम सुना होगा और use भी किया होगा। लेकिन हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे की फिबोनाची रिट्रेसमेंट क्या है? और कैसे हम इसका सही use करके प्राइस एक्शन को समझ सकते है और इसके क्या क्या गोल्डन लेवल होते है।

फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) क्या होता है।

दोस्तों Fibonacci Retracement की खोज Leonardo Bonacci नाम के एक व्यक्ति ने की है। Leonardo Bonacci जो कि इटली के एक बहुत ही फेमस मैथमैटिशन थे। उन्होंने 13 सेंचुरी में एक सीक्वेंस (Sequence) दिया था यानि एक क्रम, और उन्होंने कहा था की ये जो क्रम है ये यूनिवर्स की हर एक चीज़ में लागू होता है।

जैसे की ह्यूमन बॉडी, प्लांट्स, ट्री टोरनेडो आदि और यूनिवर्स में भी, और इस क्रम को उन्होंने नाम रखा फिबोनाची सीक्वेंस (Fibonacci Sequence) तो जब Leonardo Bonacci ने क्रम दिया और उन्होंने कहा की यूनिवर्स की हर एक चीज़ में लागू होता है तो जो ट्रेडर्स हैं उन्होंने सोचा की फिर तो ये ट्रेडिंग में भी लागू होता होगा। तो उन्होंने इसको ट्रेडिंग में लागू कर के देखा तो जब उनके सामने रिज़ल्ट निकल कर आया तो वो ये देखकर शॉक हो गए की ये जो फिबोनाची था ये ट्रेडिंग में भी बहुत अच्छे से लागू हो रहा था।

तो क्या है ये Fibonacci Retracement और कैसे आप इसको ट्रेडिंग में लागू करके अच्छा पैसा बना सकते है। तो फिबोनाची सीक्वेंस को बनाने के लिए Leonardo Bonacci ने जितने भी नंबर्स थे उन्हें एक दूसरे से जोड़ना शुरू किया जैसे:-

0+1=1

1+1=2

1+2=3

2+3=5

3+5=8

5+8=13

8+13=21

13+21=34

21+34=55

34+55=89

55+89= 144

89+144= 233

तो इस तरीके से फिबोनाची सिक्वेन्स (Fibonacci Sequence) बना जोकि पूरे यूनिवर्स मैं लागू होता है लेकिन ये लागू होता कैसे है

Fibonacci Sequence
Fibonacci Sequence

 

तो पिक्चर में आप देख सकते हैं की हमने फिबोनाची नंबर्स की चौड़ाई के बॉक्स बना रखे है जैसे ये हमने जो बॉक्स बना रखा है इसकी चौड़ाई 1 है अब 0 चौड़ाई का तो हम बॉक्स नहीं बना सकते है। तो हमने सबसे पहले 1 चौड़ाई का बॉक्स बना रखा है और उसके बाद 0+1 यानी 1 तो एक और हमने 1 चौड़ाई का बॉक्स बना रखा है तो हमने जो दूसरा बॉक्स बना रखा है उसकी चौड़ाई भी 1 है।

सरकारी सिक्योरिटीज (Govt. Securities) क्या होती है? G-Sec and T-Bill-जानिये Easy भाषा में

अब इन दोनों को अगर जोड़ दें तो निकल कर आएगा 2 तो इसके बाद जो हमारा तीसरा बॉक्स है तो उसकी चौड़ाई है 2  फिर अगर हम 2 और 1 को जोड़ दें तो अगला निकलकर आता है 3

तो हमने भी 3 चौड़ाई का बॉक्स बना रखा है इसके बाद 5,8,13,21 और 34, तो जब हम इन सभी बॉक्स की चौड़ाई को connect करते हैं तो हमारे सामने एक स्पाइरल शेप निकल कर आती है

यानी फिबोनाची नंबर की जो शेप है वो स्पाइरल है। तो अब देखिये की कैसे ये शेप हमें ज्यादातर सभी जगह पर देखने को मिलती है जैसे की मनुष्य के कान, फूल, Snail, Tornado और गैलेक्सी को भी ध्यान से देखेंगे तो आपको ये शेप देखने को मिलेंगी।

फिबोनाची रेश्यो (Fibonacci Ratio) क्या होते है

दोस्तों फिबोनाची सीक्वेंस के बाद निकल कर आते है फिबोनाची रेश्यो (Fibonacci Ratio), जिसको निकलने के लिए आप किसी भी एक फिबोनाची नंबर से उससे पहले के जो नंबर्स है (1, 2, 3, 5, 8, 13, 21, 34, 55, 89, 144, 233, 377…) उनको भाग कर सकते है।

जैसे उदहारण के लिए अगर आप 89 से 89 को भाग करेंगे तो निकलकर आएगा 1 (89/89=1)

अब 89 से पहले वाला नंबर कौन सा है वो है 55 तो अगर आप 55 को 89 से भाग करेंगे तो ये निकलकर आएगा 0.618 (55/89 = 0.6180)

फिर इससे पहले वाला नंबर है 34 तो आप 34 को अगर 89 से डिवाइड करेंगे तो ये निकलकर आएगा 0.382 (34/89 = 0.3820

अगला है 21 तो 21 को 89 से डिवाइड करेंगे निकलकर आएगा 0.236 (21/89 = 0.236)

तो इस तरीके से रेश्यो निकलते हैं।

फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) को ट्रेडिंग में कैसे Use करते है

दोस्तों अब इन रेश्यो में कुछ बहुत ही Important रेश्यो होते हैं जिन्हें गोल्डन रेश्यो भी कहा जाता है और ये रेश्यो ही हम ट्रेडिग में अप्लाई करते हैं लेकिन ये ट्रेडिंग में अप्लाई कैसे होता है चलिए अब इस बारे में समझते है।

तो देखो फिबोनाक्सी रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) ट्रेडिंग में बहुत से तरीको से अप्लाई हो सकता है लेकिन इसका जो सबसे बड़ा इस्तेमाल है वो है रिट्रेसमेंट पता करने में। अब ये रिट्रेसमेंट क्या होता है? तो देखो आपको पता है की शेयर की प्राइस कभी भी सीधे तरीके से नहीं बढ़ती है इसमें आपको रिट्रेसमेंट देखने को मिलता है यानी इसके बाद शेयर की प्राइस थोड़ा नीचे गिरता है फिर ऊपर जाता है फिर थोड़ा नीचे गिरता है फिर ऊपर जाता है और इस तरह से शेयर का प्राइस बढ़ता है और अगर शेयर का प्राइस गिरता है।

तो वो भी इस तरीके से सीधा नहीं गिरता है यहाँ पर भी आपको रिट्रेसमेंट देखने को मिलता है पहले शेयर का प्राइस थोड़ा गिरेगा उसके बाद थोड़ा बढ़ेगा फिर थोड़ा गिरेगा फिर हल्का सा उसमे रिट्रेसमेंट आएगा फिर थोड़ा गिरेगा और इस तरह से शेयर की प्राइस गिरता है।

दोस्तों किसी भी शेयर का प्राइस एकदम पूरा नहीं गिरता है बीच में हमें काफी जगह पर रेस्ट्रासमेंट देखने को मिलता है और उसके बाद जाके शेयर का प्राइस गिरता है।

तो जैसे मान लीजिए आप यहाँ पर एक शेयर को खरीदना चाहते है लेकिन आप खरीद नहीं पाए और इसके बाद आप दोबारा से उस शेयर को खरीदने के लिए मौका ढूंढ रहे हैं तो बढ़ते बढ़ते जब शेयर का प्राइस ऊपर पहुँच जाता है तो ऊपर पहुंचने के बाद शेयर का प्राइस थोड़ा गिरता है।

 ✅ Whatsapp Group  👉 अभी जुड़े
 ✅ Telegram Group  👉 अभी जुड़े

 

फिर उसके बाद लाल कैंडल बनती है फिर कुछ और लाल कैंडल बनती है तो यहाँ पर आपको कैसे समझ में आएगा की कही ट्रेंड रिवर्स तो नहीं हो रहा है या फिर ये एक रिट्रेसमेंट है तो इस जगह पर आप फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे आपको पता चल जायेगा की ये ट्रेंड रिवर्स हो रहा है या फिर ये बस रिट्रेसमेंट है। अगर आपको पता चलेगा की ये तो रिट्रेसमेंट है इसके बाद शेयर का प्राइस और ज्यादा बढ़ सकता है तो आप यहाँ पर खरीद पाएंगे।

फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) को चार्ट में कैसे लगाए?

तो अब फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) का use करना कैसे है चलिए वो समझते हैं। तो फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले मैं आपको वो तरीका बताता हूँ जो बहुत कम लोग बताते है तो दोस्तों आपको ट्रेडिंग व्यू (Trading View) की वेबसाइट में चले जाना है वहां पर आपको बांये साइड पर एक इंडिकेटर मिलेगा जिसका नाम है फिबोनाची रिट्रेसमेंट।

ध्यान दीजिये दोस्तों फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) का इस्तेमाल क्योकि आपको रिट्रेसमेंट पता करना है के लिए करना है तो आपके पास दो पॉइंट होना जरुरी है। एक तो पहला पॉइंट वो होगा जिस पॉइंट से शेयर का प्राइस नीचे गिरकर बढ़ने लगा है  यानि जो सबसे Lowest पॉइंट होगा तो आपका पहला पॉइंट तो ये हो जायेगा।

दूसरा पॉइंट वो होगा जहाँ से शेयर का प्राइस ऊपर जाकर नीचे गिरा है यानि जो Highest पॉइंट होगा। तो ट्रेडिंग व्यू  के अंदर बाएं साइड में हमको फिबोनाची टूल को क्लिक करना है फिर उसके बाद चार्ट पर Lowest पॉइंट से लेकर सबसे Highest पॉइंट तक ड्रा कर करना है।

Fibonacci Retracement
Fibonacci Retracement

 

तो आपने इस तरीके से अपना फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) ड्रॉ कर लिया तो देखिये हमारा Lowest पॉइंट है 232.55 और हमारा Highest पॉइंट है 343.50

दोस्तों यहाँ पर हमने फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) को 343.50 पॉइंट तक हाई माना है क्योकि हम मान रहे है की आगे की रैली या कैंडल्स अभी बनी नही है।

तो हमने वहीं तक ही फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) लगाया है। तो पिक्चर में आप देख सकते हैं की शेयर के प्राइस ने हाई (High) बनाने के बाद उसने 0.236 पर रिट्रेस किया और उसके बाद वापस से शेयर का प्राइस बढ़ गया।

फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) द्वारा शेयर में Buy & Sell कैसे करें?

दोस्तों अब मैं आपको बता दूँ के जो इसके महत्वपूर्ण लेवल्स (Important Levels) होते है वो होते है 0.236, 0.382, 0.5, 0.618 जैसा के आप पिक्चर में देख सकते है की शेयर के प्राइस ने 0.236 के लेवल पर आकर ऊपर की तरफ मूवमेंट की है यानि रीट्रेस किया है और इसमें एक buy का मौका बन सकता था। जिसके बाद देखो शेयर का प्राइस कहा गया है।

 ✅ Whatsapp Group  👉 अभी जुड़े
 ✅ Telegram Group  👉 अभी जुड़े

 

दोस्तों अगर शेयर का प्राइस 0.236 के लेवल को तोड़ देता फिर हम 0.382 के लेवल पर देखते और अगर शेयर के प्राइस ने 0.382 का लेवल भी तोड़ दिया तो हम उसके नीचे का लेवल देखते जोकि महत्वपूर्ण लेवल में आते है।

ऐसा हमने 0.618 लेवल तक करना है अगर शेयर के प्राइस ने 0.618 का लेवल भी तोड़ दिया तो हम समझ सकते है की ट्रेंड रिवर्स होने वाला है और एक डाउन ट्रेंड आ सकता है।

तो दोस्तों डाउन ट्रेंड के लिए यानि जब शेयर डाउन ट्रेंड में चल रहा हो तो हम फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) को उसी प्रकार ड्रा करेंगे जैसे Buy के लिए किया था Buy के लिए हमने सबसे Lowest पॉइंट से सबसे Highest पॉइंट पर फिबोनाची (Fibonacci) को लगाया था और Sell के लिए यहाँ पर उसका उल्टा यानि सबसे Highest पॉइंट से सबसे Lowest पॉइंट तक ड्रा करना है और बिलकुल वैसे ही लेवल्स को ध्यान में रखना है जैसे हमने Buy करने के लिए लेवल्स को ध्यान में रखा था।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यहाँ पर हमने जाना के फिबोनाची रिट्रेसमेंट (Fibonacci Retracement) क्या होता है, इसको चार्ट पर कैसे ड्रा करते है और कैसे इसमें शेयर के ट्रेंड का पता लगते है। इस टूल के साथ ही आप और टूल्स का use कर सकते हो जैसे ट्रेंड लाइन ड्रा करके, चार्ट पर volume का इंडीकेटर लगा कर। जिससे आपको buy या sell करने में और भी मदद मिल सके। और एक अच्छा profit बना सकें।

दोस्तों मैंने ये पोस्ट अपने अनुभव और ज्ञान के अनुसार लिखा है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आप खुद की रिसर्च जरूर करे या फिर किसी शेयर मार्केट एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

FAQs

Q1: फिबोनाची अनुक्रम क्या है?

A1: फिबोनाची अनुक्रम है 0, 1, 1, 2, 3, 5, 8, 13, 21, 34, 55, 89, 144, 233…

Q2: फिबोनाची रिट्रेसमेंट का उपयोग कहाँ पर होता है?

A2: दोस्तों फिबोनाची का उपयोग ज्यादातर ट्रेंड का पता लगाने में किया जाता है की शेयर का ट्रेंड रिवर्स हो रहा है या सिर्फ रेटेरस करके ऊपर बढ़ेगा।

Q3: फिबोनाची रिट्रेसमेंट का गोल्डन रेश्यो क्या है?

A3: फिबोनाची का गोल्डन रेश्यो 0.618 होता है जो दो संख्याओं के बीच का अनुपात है।

Q4: सबसे अच्छा फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर क्या है?

A4: सबसे अच्छा फिबोनाची रिट्रेसमेंट 0.382, 0.50 और 0.618 को माना गया है क्योकि अगर इस स्तर पर शेयर का प्राइस रिट्रेस करता है तो एक buy का मौका बन सकता है।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम विनय है और मुझे शेयर बाजार में चार साल से अधिक का अनुभव है। मैं एक निवेशक, ट्रेडर और HowtoNivesh.com का Author & Founder हूँ । इस वेबसाइट के द्वारा आपको शेयर बाजार को समझने में मदद मिलेगी और आप अपने financial लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगे। इस वेबसाइट में दी गयी सारी जानकारी केवल शिक्षा के लिए है।

Leave a Comment